India have managed to strike early in this game through debutant T Natarajan, who sent back interim Australia opener Marnus Labuschagne back for 7 to bag his maiden international wicket. Steve Smith has joined his captain Aaron Finch in the chase now. Earlier, India finished their innings on a high thanks to Hardik Pandya and Ravindra Jadeja's knocks. The duo stitched India's 3rd-highest sixth-wicket partnership in the format, adding 150 not out off 108 balls to help the team cross the 300-run mark.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खबर लिखे जाने तक 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 25 रन बना लिए हैं। इस समय आरोन फिंच और स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत से मिले 303 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन फिंच और मार्नस लाबुशाने की जोड़ी मैदान पर उतरी। नियमित ओपनर डेविड वार्नर चोट की वजह से तीसरा वनडे नहीं खेल रहे हैं। मार्नस लाबुशाने का विकेट टीम इंडिया के डेब्यू करने वाले टी नटराजन ने निकाला, अपने डेब्यू ही मैच में नटराजन ने विकेट निकाला।
#INDvsAUS #TNatarajan #MarnusLabuschagne